पुलिस ने सुलझाइ डबल ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी
ब्लाइंड डबल मर्डर केस का सफल अनावरण, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सोम कटियार
श्री न्यूज़ 24
जनपद खीरी
कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा नितीश कुमार (17 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद व रितेश गौतम (12 वर्ष) पुत्र उत्तम गौतम नि०गण ग्राम रामापुर कोतवाली सदर जनपद खीरी की गुमशुदगी व बाद में उनके शव की बरामदगी तथा पी०एम० रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के संबंध में कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 102/19 का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए हत्या के अभियुक्तो परशुराम, ध्रुव, कमल किशोर व नीरज को गिरफ्तार किया गया। मृतक नीतीश का अपनी गांव की ही लड़की से प्रेम संबंध था जिससे नाराज लड़की के परिजनों द्वारा शातिर अभियुक्त परशुराम को रुपयों का लालच देकर नीतीश की हत्या करने को कहा गया था। घटना वाले दिन परशुराम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों बच्चों की दम घोटकर हत्या कर दी थी व शव को नदी के जलकुम्भी में छुपा दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. परशुराम उर्फ लाला पुत्र स्व० दीनदयाल निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
2. ध्रुव उर्फ धीरज वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा उर्फ लाला निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
3. कमल किशोर उर्फ बराती वर्मा पुत्र रामासरे निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
4. नीरज पुत्र परशुराम उर्फ लाला निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
बरामदगी
1.एक अदद बोरा मृतक का अभियुक्तगण की निशादेही पर।
2. एक जोड़ी चप्पल मृतक रितेश गौतम की।
सोम कटियार
श्री न्यूज़ 24
जनपद खीरी
कोतवाली सदर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा नितीश कुमार (17 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद व रितेश गौतम (12 वर्ष) पुत्र उत्तम गौतम नि०गण ग्राम रामापुर कोतवाली सदर जनपद खीरी की गुमशुदगी व बाद में उनके शव की बरामदगी तथा पी०एम० रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के संबंध में कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 102/19 का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए हत्या के अभियुक्तो परशुराम, ध्रुव, कमल किशोर व नीरज को गिरफ्तार किया गया। मृतक नीतीश का अपनी गांव की ही लड़की से प्रेम संबंध था जिससे नाराज लड़की के परिजनों द्वारा शातिर अभियुक्त परशुराम को रुपयों का लालच देकर नीतीश की हत्या करने को कहा गया था। घटना वाले दिन परशुराम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों बच्चों की दम घोटकर हत्या कर दी थी व शव को नदी के जलकुम्भी में छुपा दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. परशुराम उर्फ लाला पुत्र स्व० दीनदयाल निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
2. ध्रुव उर्फ धीरज वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा उर्फ लाला निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
3. कमल किशोर उर्फ बराती वर्मा पुत्र रामासरे निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
4. नीरज पुत्र परशुराम उर्फ लाला निवासी अमकोटवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
बरामदगी
1.एक अदद बोरा मृतक का अभियुक्तगण की निशादेही पर।
2. एक जोड़ी चप्पल मृतक रितेश गौतम की।
Post a Comment