Click now

किसान सम्मान योजना में शुरू हुई दलाली ,150 / 200 वसूले जा रहे प्रति फार्म, रुपए ना देने पर फार्म जमा नहीं किया जाता

किसान सम्मान योजना में शुरू हुई दलाली ,150 / 200 वसूले जा रहे प्रति फार्म, रुपए ना देने पर फार्म जमा नहीं किया जाता

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

लखीमपुरखीरी के व्लाक मितौली ग्राम फत्तेपुर में लेखपाल के मुंशी द्वारा किसान सम्मान योजना के तहत 2000 रु जो कि भारत सरकार सीधा किसानों को दे रही है इसमें भी  दलाली और बिचौलियों का धंधा शुरू हो गया  ताजा मामला  ब्लाक मितौली  का है जहां इस योजना के नाम पर लोग किसानो से प्रति फार्म के 150से 200 रुपये गरीब किसानों से बसूल रहे है जब कि कोई शुल्क नही देना है आलम यह है कि जो भी किसान पैसे नही देता है तो उससे कहा जाता है कि उसके खाते में पैसे आने की कोई गारंटी नहीं है और फॉर्म निकाल के फेक भी दिया जाता है भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भ्रस्टाचार समाप्त करना चाहते है लेकिन इन अधिकारियों वा इनके चमचों का अपनी निजी तनख्वाह से पेट नही भरता है     

                      आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री की किसान सम्मान योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जो किसानों की छोटी छोटी  जरूरतों को पूरा करने के लिए  शुरू की गई और इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में ₹6000 दिए जाएंगे जोकि तीन किस्तों में किसानों को मिलना  है और यह तीनों ही किस्तें पात्र किसान के सीधे खाते में आएंगे अब इस योजना को लेकर हो रहा बंदरबांट प्रशासन को देखना है ताकि इस योजना को पूरी ईमानदारी के साथ किसानों को मुहैया कराया जा सके जो इस योजना का लक्ष्य है

No comments