Click now

सीतापुर दूरसंचार विभाग में बनी हुई कॉलोनी का बुरा हाल

सीतापुर दूरसंचार विभाग में बनी हुई कॉलोनी का बुरा हाल 

श्री न्यूज़ 24
अजय सिंह

सीतापुर

सीतापुर दूरसंचार विभाग में बनी हुई कॉलोनी का बुरा हाल कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया की कॉलोनी में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है गेट बंद ना होने के कारण जानवर अंदर तक आ जाते हैं पानी की व्यवस्था बिल्कुल खराब है ऊपर रहने वालों को पानी की बहुत दिक्कत होती है उनको नीचे से पानी भर कर ले जाना पड़ता है नगर पालिका द्वारा कॉलोनी में सफाई कर्मी भी नहीं भेजे जाते हैं दूरसंचार अभियंता की लापरवाही के कारण कॉलोनी में रहने वालों को दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है कूड़े के ढेर भी लगे हुए हैं वहीं दूरसंचार  विभाग के कर्मचारी इस शिकायत को कई बार कह भी चुके हैं लेकिन  उनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है।

No comments