Click now

इंडो-नेपाल एस एस बी ने की लांग रेंज पेट्रोलिंग

इंडो-नेपाल एस एस बी ने की लांग रेंज पेट्रोलिंग

श्री न्यूज़ 24
शिशिर शुक्ल

गौरीफंटा-खीरी

सशस्त्र सीमा बल ३९ वाहिनी ने नेपाल एपीएफ के साथ मिल कर लांग रेंज पेट्रोलिंग की शुरुआत 2 जुलाई से की। यह पैट्रोलिंग लास्ट सीमा चौकी सोनहा से इसकी शुरुआत की। इसके अंतर्गत एस एस बी इंडो-नेपाल के सभी पिलरों को देखेगी तथा इसका अंत मिर्चियाँ इलाके के अंतिम पिलर पर जाकर होगा । एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य जंगली रास्तो व पगडंडियों की जानकारी करना है जिससे अधिकारियों व जवानों को प्रत्येक रास्ते की जानकारी पूर्णतया हो तथा वो सीमा की सुरक्षा मुस्तैद होकर कर सके बरसात आनी वाली है।
उनका कहना था कि तस्कर व अन्य असमाजिक तत्व इस मौसम से पहले कई रास्ते व पगडंडिया बना लेते है जिनकी जानकारी होना अति आवश्यक है। ताकि इन रास्तो पर नजर रखी जा सके। इस लांग रेंज पेट्रोलिंग टीम में नेपाल ए पी एफ के डी एस पी देव बहादुर चंद ,इस्पेक्टर प्रेम बहादुर ढाकुला सहित 10 जवानों ने तथा 39 बहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह,डिप्टी कमांडेंड संजीव कुमार,डिप्टी कमांडेंड संजय कुमार,इस्पेक्टर पूनम सहित करीब 45 जवानों शामिल है।

No comments