वन विभाग का यही है नारा, काटो पेड़ चलाओ आरा
वन विभाग का यही है नारा, काटो पेड़ चलाओ आरा
श्री न्यूज़ 24
पटेल वर्मा
लखीमपुर
शारदा नगर रेंज के दक्षिणी वन प्रभाग के रेंजर नरेंद्र कुमार राय दरोगा एसएस चौहान ने जबसे शारदा नगर दक्षिणपुरी वन प्रभाग में तैनात हुए हैं तब से लखीमपुर थाना खीरी क्षेत्र की तीनों चौकियां क्षेत्र में अंधाधुंध कटान हरी-भरी आम की बागों का सफाया लकड़ कट्टों द्वारा किया जा रहा हैं सबूत मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ें भी खूदवा दी गई है क्योंकि सनद रहे कि अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंच जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा दूसरी बाग खीरी टाउन के पास खीरी थाना क्षेत्र में अवैध कटान पिछले लगभग 1 वर्ष से जोरों पर है धड़ल्ले से प्रतिबंधित लकड़ी वाले पेड़ काटे जा रहे हैं इन लकड़ कट्टों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है लकड़ी आरा मशीन और प्लाईवुड पहुंचाई जाती है अवैध कटान शाम या दिन हर समय होता है लकड़ी रात में निकाली जाती है सूत्रों के अनुसार स्थानीय थाने चौकी पुलिस चौकी और वन विभाग रुपये दिए जाते हैं इसी तरह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क किनारे आर्म्स जारी है क्योंकि जहां तहां गांव में पाया गया है समाजवादी सरकार लकड़ी का काम करते थे दिन रात एक किए हुए हैं कभी-कभी 7:15 बजे 8:00 बजे लकड़ी देखी जा सकती है वहीं रोशनी होने के चलते नाम ना हो जाए तो कुछ लोग उनका काम करवाते हैं जिससे योगी सरकार पर पानी फिर रहा है अवैध कटान के बारे में जब क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से पूछ गया तो कुछ नहीं जवाब दिया गया इतना ही नहीं समाजवादी सरकार में अवैध कटान जोरों पर था फिलहाल कुछ भी हो अगर ऐसे ही कटान व वन विभाग व पुलिस विभाग इन लकड़ कट्टों से सांठगांठ कर हरे भरे बड़े पेड़ों पर आरा चलता रहा तो एक ना एक दिन लखीमपुर तहसील क्षेत्र की जमीन बंजर नजर आएगी।
श्री न्यूज़ 24
पटेल वर्मा
लखीमपुर
शारदा नगर रेंज के दक्षिणी वन प्रभाग के रेंजर नरेंद्र कुमार राय दरोगा एसएस चौहान ने जबसे शारदा नगर दक्षिणपुरी वन प्रभाग में तैनात हुए हैं तब से लखीमपुर थाना खीरी क्षेत्र की तीनों चौकियां क्षेत्र में अंधाधुंध कटान हरी-भरी आम की बागों का सफाया लकड़ कट्टों द्वारा किया जा रहा हैं सबूत मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ें भी खूदवा दी गई है क्योंकि सनद रहे कि अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंच जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा दूसरी बाग खीरी टाउन के पास खीरी थाना क्षेत्र में अवैध कटान पिछले लगभग 1 वर्ष से जोरों पर है धड़ल्ले से प्रतिबंधित लकड़ी वाले पेड़ काटे जा रहे हैं इन लकड़ कट्टों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है लकड़ी आरा मशीन और प्लाईवुड पहुंचाई जाती है अवैध कटान शाम या दिन हर समय होता है लकड़ी रात में निकाली जाती है सूत्रों के अनुसार स्थानीय थाने चौकी पुलिस चौकी और वन विभाग रुपये दिए जाते हैं इसी तरह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क किनारे आर्म्स जारी है क्योंकि जहां तहां गांव में पाया गया है समाजवादी सरकार लकड़ी का काम करते थे दिन रात एक किए हुए हैं कभी-कभी 7:15 बजे 8:00 बजे लकड़ी देखी जा सकती है वहीं रोशनी होने के चलते नाम ना हो जाए तो कुछ लोग उनका काम करवाते हैं जिससे योगी सरकार पर पानी फिर रहा है अवैध कटान के बारे में जब क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से पूछ गया तो कुछ नहीं जवाब दिया गया इतना ही नहीं समाजवादी सरकार में अवैध कटान जोरों पर था फिलहाल कुछ भी हो अगर ऐसे ही कटान व वन विभाग व पुलिस विभाग इन लकड़ कट्टों से सांठगांठ कर हरे भरे बड़े पेड़ों पर आरा चलता रहा तो एक ना एक दिन लखीमपुर तहसील क्षेत्र की जमीन बंजर नजर आएगी।
Post a Comment