Click now

प्रेक्षक पुलिस नवल किशोर सिंह ने कस्ता विधानसभा 147 के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया

प्रेक्षक पुलिस नवल किशोर सिंह ने कस्ता विधानसभा 147 के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया

श्री न्यूज़ 24 
एरिया रिपोर्टर प्रांशु वर्मा

मितौली

करीब दोपहर बाद मितौली थाने पहुँचे प्रेक्षक नवल किशोर सिंह ने  गुंडा एक्ट, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के बारे में मितौली व मैगलगंज थाना प्रभारी से समीक्षा बैठक की।
बैठक के उपरान्त वह मितौली स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुँचे जहाँ गेट बन्द होने की वजह से अंदर न जा सके बाहर से ही निरीक्षण कर वापस लाल्हौआ के बूथ का निरीक्षण किया।
प्राथमिक विद्यालय के पास मौजूद लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की।इस मौके सीओ मितौली, एसएचओ मितौली, एसएचओ मैगलगंज मौजूद रहे।

No comments